लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) देश की सबसे स्टाइलिश और आएकॅानिक अदाकाराओं में से एक हैं। सिनेमाजगत में कई साल बिताने के बाद अब करीना ने फिल्मों में अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का फैसला किया है। यूं तो एक्ट्रेस ने 'फिदा' ( fida ) और 'हिरोइन' ( heroine ) जैसी फिल्मों में खलनायिका का किरदार निभाया है, लेकिन इन फिल्मों में भी उनका किरदार कुछ हद तक पॅजीटिव रखने की कोशिश की गई। इस बार वह मूवीज में सीरियस और डार्क कैरेक्टर प्ले करना चाहती हैं।
हाल में करीना 'लैक्मे फैशन वीक 2019' ( lakme fashion week 2019 ) का हिस्सा बनी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, अगर मुझे किसी फिल्म में एक दमदार खलनायिका का किरदार प्ले करने का मौका मिलेगा तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी।
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
इसी के साथ उन्होंने अपनी आगामी फिल्म पर बात करते हुए कहा, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने की वजह से दर्शकों को 'गुड न्यूज' काफी पसंद आएगी। यह काफी मजाकिया और एक्साइटिंग फिल्म है। मुझे भरोसा है कि लोगों को यह पसंद आएगी। इस मूवी का कॅान्सेप्ट बिल्कुल अलग है। गौरतलब है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss