विदेश में प्रभास की 'साहो' का डब्बा गुल! क्रिटिक्स ने कहा- लंबी कहानी और हद से एक्शन सीन ले डूबे फिल्म को...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बाहुबली ( bahubali ) फेम स्टार प्रभास ( prabhas ) की मल्टीस्टारर फिल्म साहो ( saaho ) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल से इस फिल्म को लेकर अपडेट्स सामने आ रही हैं और अब सभी के सब्र का इम्तिहान पूरा हो चुका है। बुधवार को साहो की यूएई में स्क्रीनिंग रखी गई। वहां मौजूद फिल्म क्रिटिक ने साहो को 4 स्टार दिए और एक्शन-थ्रिलर मूवी की जमकर तारीफ की। लेकिन पॉजिटिव फीडबैक के बाद अब साहो को लेकर नेगेटिव रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। विदेशों से आए इन रिव्यूज में क्रिटिक्स ने साहो को बोरिंग बताया है।

 

विदेश में प्रभास की 'साहो' का डब्बा गुल! क्रिटिक्स ने कहा- लंबी कहानी और हद से एक्शन सीन ले डूबे फिल्म को...

जी हां, एक इंडियन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने प्रभास की साहो को नेगेटिव रिव्यू दिया है। प्रभास की हिंदी डबिंग, श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस और मूवी की लंबाई की आलोचना की गई है।

वहीं UAE के फिल्म क्रिटिक का कहना है कि साहो का रन टाइम ज्यादा है, मूवी में सिर्फ एक्शन ही एक्शन है, कहानी स्ट्रॉन्ग नहीं है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और विलेन की शिकायत करते हुए क्रिटिक ने साहो को बोरिंग बताया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को सिर्फ प्रभास और हैवी एक्शन सीन्स के लिए देखा जा सकता है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड के एक मेंबर ने साहो के पहले हाफ को एवरेज और सेकंड हाफ को बेहतर बताया है। प्रभास को पसंद किया है और 30 मिनट के क्लाइमेक्स एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की है। लेकिन फिल्म के गानों, कहानी, रन टाइम और वीएफएक्स की खराब क्वॉलिटी पर निराशा जताई है।

विदेश में प्रभास की 'साहो' का डब्बा गुल! क्रिटिक्स ने कहा- लंबी कहानी और हद से एक्शन सीन ले डूबे फिल्म को...

इसके अलावा दुबई के जर्नलिस्ट उमेर संधू ने साहो फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पहला रिव्यू, प्रभास और श्रद्धा कपूर की शानदार केमिस्ट्री। एक्शन फिल्म की यूएसपी है। प्रभास के स्टंट्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।डायलॉग्स शानदार रहे। मास को एंटरटेन करने के लिए 4 स्टार।'

 

विदेश में प्रभास की 'साहो' का डब्बा गुल! क्रिटिक्स ने कहा- लंबी कहानी और हद से एक्शन सीन ले डूबे फिल्म को...

गौरतलब है कि साहो भारत में 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी। फिल्म को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है। साहो का सुपरहिट होना मेकर्स के लिए काफी अहम है। अबतक फिल्म को देशभर में 10 हजार स्क्रीन्स मिली हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment