यूजर को वरुण धवन पर कमेंट करना पड़ा भारी, एक्टर ने कहा- तुम सिखाओगे की क्या करना चाहिए...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ' ( fast and furious hoobs and shaw ) का खुमार चड़ा हुआ है। लगातार ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम और इदरिस एल्बा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। अब एक्टर वरुण धवन ( Varun Dhawan ) ने भी 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ' को देखकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।

varun-dhawan-praise-dwayne-johnson-for-fast-and-furious-hobbs-shaw-got

वरुण ने फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन ( Dwayne Johnson ) को ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। इतना ही नहीं एक्टर ड्वेन जॉनसन ने फिल्म और उनकी तारीफ करने पर वरुण धवन का धन्यवाद भी किया है। लेकिन इन सभी के बीच अचानक एक्टर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने वरुण धवन के उस कमेंट का मजाक बन दिया जिसमें उन्होंने ड्वेन जॉनसन और फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ' की तारीफ की थी। सोशल मीडिया यूजर ने वरुण धवन को कमेंट में लिखा कि हॉलीवुड फिल्म का प्रमोशन करने से अच्छा है कि आप अपनी फिल्म की क्वालिटी और कंटेट पर काम करें।

 

fast-and-furious-hobbs-shaw

इसपर वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी प्रोफाइल हैरी पॉटर वाली नहीं जो तुम लोगों को सिखाओगे की क्या करना चाहिए। जाओ अपने बिस्तर पर।' वरुण धवन के इस करारे जवाब पर भी उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

varun-dhawan

गौरतलब है कि फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स & शॉ' की तो ये हैरतअंगेज एक्शन और स्टंट से भरपूर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की स्पीन ऑफ है। ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment