लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ( The Girl On The Train ) की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म से परिणीति का पहला लुक सामने आया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने परिणीति के लुक को ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें वह बाथटब में बैठी नजर आ रही हैं और उनके माथे पर चोट लगी है जिससे खून बह रहा है। वहीं दूसरे पोस्टर में वह किसी काम को निपटाकर जाती हुई दिख रही हैं।

तलाकशुदा महिला की भूमिका में परिणीति
इस फिल्म में परिणीति एक तलाकशुदा महिला की भूमिका में होंगी जो एक गुमशुदा व्यक्ति की जांच के काम में शामिल होती हैं। हॉलीवुड की इस फिल्म में परिणीति वाला रोल एमिली ब्लंट ने निभाया था। इस किरदार के लिए आलोचकों से एमिली ब्लंट को काफी सराहना मिली थी। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पॉला हॉकिन्स की 2015 में लिखी कहानी पर आधारित है।
Parineeti Chopra's first look from the #Hindi remake of #TheGirlOnTheTrain... The film - not titled yet - is being filmed in #UK... Costars Aditi Rao Hydari, Kirti Kulhari and Avinash Tiwary... Directed by Ribhu Dasgupta... Produced by Reliance Entertainment. pic.twitter.com/nKuzMRWRhG
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2019
लंदन में शूटिंग कर रही हैं परी
बता दें कि फिलहाल परिणीति इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी नजर आएंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है।

बात करें परिणीति के वर्कफ्रंट की तो वह इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं थीं। इसके अलावा परिणीति 'जबरिया जोड़ी' में भी नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। वहीं वह बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss