इस साल का 'महाक्लैश'! ऋतिक-टाइगर स्टारर 'वॅार' की होगी चिरंजीवी की 'सई रे नरसिम्हा' से टक्कर!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इस साल एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों के बीच महा क्लैश देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक फिल्में आपस में टकरा रही हैं। ऐसे में निर्देशकों का फिल्म की रिलीज डेट तय करना मुश्किल होता जा रहा है। कुछ वक्त पहले खबरें थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) स्टारर फिल्म मरजावां (Marjaavaan) एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॅाफ की फिल्म से टकराएगी। लेकिन बाद में मरजावां की रिलीज तारीख बदली जाने की खबरें सामने आ गई। लेकिन बात में मरजावां की डेट्स बदलने की खबर सामने आई। वॅार फिल्म को इस खबर से शांति मिली ही थी कि अब एक और मुसीबत आ पड़ी है।

 

war

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के अनुसार मरजावां (Marjaavaan) की रिलीज डेट को बदल दिया गया है क्योंकि इस वक्त फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है। इस खबर को सुनते ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की वॅार टीम ने संतुष्टि भरी सांस ली ही थी कि एक और बड़ी खबर सामने आ गई।

Sye-Raa-Narasimha

खबरों के मुताबिक सुपरलस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपनी बिग बजट फिल्म सई रे नरसिम्हा (Sye Raa Narasimha) की नई रिलीज तारीख का ऐलान किया है और बताया है कि वो अपनी इस हिस्टॉरिकल ड्रामा को लेकर 2 अक्टूबर के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आएंगे। इसके बाद यह साफ हो गया है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को गांधी जयंती के मौके पर साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का सामना करना पड़ेगा।

 

tiger-hrithik

गौरतलब है कि सई रे नरसिम्हा (Sye Raa Narasimha) एक ऐसे क्रांतिकारी की जिंदगी को पर्दे पर पेश करेगी, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की मशाल जलाई थी। चिरंजीवी (Chiranjeevi) फिल्म के लिए काफी लम्बे समय से शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म सई रे नरसिम्हा (Sye Raa Narasimha) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment