लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( kriti sanon ) अब जल्द ही सेरोगेसी पर आधारित फिल्म 'मिमी' ( mimi ) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक जारी हुआ है। दिनेश विजान की इस फिल्म के फर्स्ट लुक में दो हाथ और बच्चा नजर आ रहा है। इसकी कहानी मराठी फिल्म 'माला आई वच्छे' (मैं मां बनना चाहती हूं) पर आधारित है। यह एक विदेशी महिला और गरीब महिला के बीच की कहानी है, जो एक बच्चे से जुड़ी है। खास बात यह है कि मूवी में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं। हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।
#Announcement: Kriti Sanon and Pankaj Tripathi... First look poster of Dinesh Vijan's #Mimi... Directed by Laxman Utekar... Produced by Maddock Films and Jio Studios. pic.twitter.com/3WWNhlv11d
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ( taran adarsh ) ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। कृति सेनन ने भी इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया है। कृति ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी अप्रत्याशित चमत्कारों से भरा सफर है, उस यात्रा के लिए तैयार हो जाइए, जो पहले कभी नहीं किया, अब कुछ खास होने जा रहा है।' गौरतलब है कि मिमी को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, वहीं मड्डोक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss