लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह सक्रिय हैं। बता दें कि वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म द 'स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी। सोनाली बोस की इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आएंगे। अब उनके एक नए प्रोजेक्ट की जानकारी सामने आई है। लेकिन यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वेब सीरीज Priyanka Chopra web series है। इसमें 'देसी गर्ल' एक सुपरहीरो बनकर दुनिया को बुरे लोगों से बचाती हुई नजर आने वाली हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रियंका ने डायरेक्टर Robert Rodriguez के नए प्रोजेक्ट We Can Be Heroes को साइन किया है। इस वेब सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होगा।

इस सीरीज की कहानी एलियन इनवेडर्स के इर्द गिर्द घूमने वाली है, जो कि दुनिया के सुपरहीरोज को किडनैप कर लेगा। इसके बाद इन सुपरहीरोज के बच्चे एक साथ हाथ मिलाएंगे और साथ में मिलकर अपने माता-पिता और इस दुनिया को बचाने की कोशिश करेंगे। इस सीरीज में प्रियंका के अलावा क्रिस्टियन स्लेटर, याया गोसलीन, अकीरा अकबर, एन्ड्रयू डियाज, एंजी वॉकेन, बॉयड हॉलब्रुक, हाला फिनली, लोटल ब्लॉसम, नथान ब्लैयर, संग कैंग, विवियन लायरा ब्लैयर, एंड्रियाना बैराजा और क्रिस्टोफर मैकडॉनल्ड जैसे कलाकार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss