गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए यह काम करते थे आयुष्मान, घरवालों को भी नहीं लगती थी भनक,सोचा भी नहीं होगा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का ट्रेलर सोमवार को पांच शहरों में रिलीज गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेलर को जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, अहमदाबाद और मुंबई में लाइव लॉन्च किया गया। 2 मिनट 52 सेकेंड का पूरा ट्रेलर बहुत दमदार और अपीलिंग है. ट्रेलर में आयुष्मान खुराना की एंट्री से लेकर आखिरी सीन तक सब कुछ काफी एंटरटेनिंग है। इस मौके पर आयुष्मान, नुसरत भरुचा, डायरेक्टर राज शांडिल्य ने पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और सवालों के जवाब भी दिए।

25 फीसदी डायलॉग लड़की की आवाज में
आयुष्मान इस फिल्म में लड़की की आवाज में लड़कों से बात करते नजर आएंगे। फिल्म में ड्रीम गर्ल नुसरत भरुचा नहीं बल्कि आयुष्मान हैं। फिल्म में आयुष्मान के 25 फीसदी डायलॉग लड़की की आवाज में हैं। आयुष्मान से जब पूछा गया कि उन्हें लड़की की आवाज में बोलने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी। इसके जवाब में आयुष्मान ने बताया कि वह रेडियो जॉकी रह चुके हैं। साथ ही वे मिमिक्री भी करते थे तो उन्हें इतनी परेशानी नहीं हुई।

 

गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए यह काम करते थे आयुष्मान, घरवालों को भी नहीं लगती थी भनक,सोचा भी नहीं होगा

साड़ी पहनने में हुई परेशानी
आयुष्मान को लड़की की आवाज निकालने में तो परेशानी नहीं हुई लेकिन उन्हें साड़ी पहनने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि तीन—चार लोग मिलकर उन्हें साड़ी पहनाते थे। साथ ही लहंगे की वजह से उनकी कमर पर निशान पड़ गए थे। आयुष्मान ने कहा, 'पता नहीं अकेली लड़कियां यह कैसे कर लेती हैं, मुझे तो यह बहुत मुश्किल लगा।'

फिल्म में गाना गाएंगे
आयुष्मान एक्टर होने के साथ एक बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। जब उनसे पूछा गयासाड़ी पहनने में हुई परेशानी कि क्या इस फिल्म में भी उनका कोई गाना होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, अभी तक इस फिल्म में मैंने कोई गाना रिकॉर्ड नहीं किया है लेकिन हम जल्द ही करने वाले हैं। यह आइडिया राज ने दिया।'

 

गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए यह काम करते थे आयुष्मान, घरवालों को भी नहीं लगती थी भनक,सोचा भी नहीं होगा

चाची 420 से ली प्रेरणा
फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से स्टार्स लड़कियों के गेटअप में पर्दे पर नजर आ चुके हैं। आयुष्aYUमान से पूछा गया कि उन्होंने ऐसी कौन सी फिल्म से सीखा। एक्टर ने बताया कि उन्हें कमल हासन की फिल्म 'चाची 420' बहुत अच्छी लaYUगी। उन्होंने कहा, गोविंदा ने 'आंटी नं 1' की और बच्चन साहब ने भी साड़ी पहनी है लेकिन 'चाची 420' में तो कमल हासन ने लड़की का ही किरदार निभाया है।'

लड़की बनकर करते थे लगर्लफ्रेंड से बात
आयुष्मान से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रियल लाइफ में भी कभी किसी से लड़की बनकर बात की है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब वे 15 साल के थे तो उनकी पहली गर्लफ्रेंड के घर जब फोन करते थे तो लड़की की आवाज मेें फोन करते थे। उन्होंने कहा, 'उस वक्त मेरी आवाज पतली थी और गर्लफ्रेंड के घरवाले फोन उठाते थे तो मैं लड़की बनकर बात करता था। इससे गर्लफ्रेंड से आसानी से बात हो जाती थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment