लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेताओं से कहीं ज्यादा अभिनेत्रियों अपने ड्रेसिंग सेंस और महंगे कपड़ों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। चकाचौंध भरी बॉलीवुड की दुनिया में खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस महंगे-महंगे कपड़े पहनती हैं और महंगी-महंगी गाड़ियों में चलती हैं। इस मामले में 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor Wife's Mira Rajput ) की पत्नी मीरा राजपूत भी पीछे नहीं है। मीरा ( Mira Rajput) अपनी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सर्तक रहती हैं।

मिनी स्कर्ट पहनने को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं मीरा
हाल ही में मीरा राजपूत ( Mira Rajput ) अपनी बेटी मीशा कपूर के साथ आउटिंग पर मिनी स्कर्ट में नजर आई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। दरअसल, मीरा राजपूत बेटी मीशा कपूर जितनी ही लंबाई की यलो स्कर्ट पहने नजर आई थीं। अब मेरा अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। उनका शर्ट वाला लुक काफी कीमती है जो काफी फंकी दिखाई दे रहा है। बता दें, अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए मीरा, न्यू एज फैशन लवर्स को फैशन और स्टाइल गोल्स देती भी नजर आ जाती हैं।

अक्सर ब्रांडेड कपड़े पहनती हैं शाहिद की पत्नी
मीरा राजपूत अक्सर ब्रांडेड कपड़े, महेंगे और लग्जूरियस हैंडबैग्स और कई ब्रांडेड अक्सेसीरीज प्लॉन्ट करती नजर आती हैं। दरअसल, पिछले दिनों मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर पति शाहिद कपूर संग नजर आई थी जिसमें उनके लुक को लेकर सभी आकर्षित हो गए थे। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मीरा राजपूत ने ब्लैक कलर की सुपर कूल लेदर पैंट्स पहन रखी थी जिसे उन्होंने ब्लैक और वाइट स्ट्राइप वाली शर्ट के साथ टीमअप कर पहना था। साथ में ब्लैक कलर की मैचिंग पॉइंटेड टो हील्स।

मीरा ने पहली 89 हजार रुपए की एक शर्ट
मीरा राजपूत ने जो ब्रांडेड शर्ट पहनी हैं उसकी कीमत जानकर हर कोई शॉक्ड हो सकता है। मीरा ने मशहूर और लग्जूरियस फैशन ब्रैंड Balenciaga की शर्ट पहनी थी। इस शर्ट की कीमत 1250 डॉलर यानी करीब 89 हजार रुपए है। इतनी कीमत में एक बेहतरीन बाइक खरीद सकते हैं। इस शर्ट की कीमत जान आप सोच सकते हैं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के कितने महंगे-महंगे शौक हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss