लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी राय रखी थी। कंगना रनौत, दीया मिर्जा, पूजा बेदी, जायरा वसीम, अनुपम खेर, रवीना टंडन, प्रभास, शाहरुख खान सहित कई सेलेब्स ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए सरकार की तारीफ की। इसी बीच सोनम कपूर ने भी जम्मू-कश्मीर के हालात पर बात करते हुए अपनी राखी, जिसकें बाद लोगों ने ट्विटर पर उन्हें खूब किया था। जिसके बाद अब सोनम कपूर ने ट्वीट किया, 'दोस्तों प्लीज आप सब शांत हो जाइए...और अपनी जिंदगी जीएं। किसी ने कही बात पर ट्वीट करके उनके उसे ट्रोल करने से उस आदमी को फर्क नहीं पड़ता जिसने बयान दिया है। उल्टा आपको ही इससे फर्क पड़ेगा आप खुद देखिए आप कौन हैं और अपना काम कीजिए।'
मैं आधी सिंधी और आधी पेशावरी हूं
दरअसल, एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनम ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था, 'भारत-पाकिस्तान में अभी जो कुछ भी हो रहा है मैं उससे अभी पूरी तरह से अवगत नहीं हूं क्योंकि मीडिया में कई तरह की बातें हो रही है। इसलिए मुझे लगता है कि जब मेरे पास पूरी जानकारी होगी, तभी मैं अपनी राय दे सकती हूं।। सोनम ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता कश्मीर गए और उन्होंने वहां उनका नाम रखने का फैसला किया। सोनम ने कहा,'मैं आधी सिंधी और आधी पेशावरी हूं। यह मेरी संस्कृति का हिस्सा है, जिसे मैं देख नहीं पा रही हूं।'
Guys please calm down.. and get a life. Twisting, misinterpreting and understanding what you want from what someone has to say isn’t a reflection on the person who says it but on you. So self reflect and see who you are and hopefully get a job.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 19, 2019
पाकिस्तान का समर्थन करने पर लोगों ने किया था ट्रोल
कुछ लोगों ने उनके पाकिस्तान के साथ संबंध रखने के दावे की आलोचना की थी। उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। कुछ यूजर ने सोनम को पाकिस्तान में रहने के लिए भी कहा था। वहीं कुछ ने उन्हें कहा था, 'आप आपने स्टारडम और पैसे के लिए चिंता करें।'

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss