लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न की शुरुआत गुरुवार रात को हुई। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'अंधाधुन' ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित दो पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म फेस्टिवल का सबसे खास अवॉर्ड एक्सीलेंस इन सिनेमा सुपरस्टार शाहरुख खान को दिया गया। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में गुरुवार की रात फिल्म पुरस्कारों के नाम रही।

गली बॉय को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड:
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार फिल्म की निर्माता निर्देशक जोया अख्तर ने प्राप्त किया। साउथ के सुपरस्टार बन चुके विजय सेतुपति को फिल्म सुपर डीलक्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उनके नाम की घोषणा होते ही पूरा हाल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। विजय ने इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है।
तब्बू बनी बेस्ट एक्ट्रेस
तब्बू को इस समारोह में फिल्म 'अंधाधुन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। एक्ट्रेस के नाम की घोषणा होते ही हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और स्टैंडिग ओवेशन दिया। वहीं फिल्म 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम राघवन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

शाहरुख को मिला एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड
मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए एक्सीलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्देशक ओनीर और फिल्म 'सिम्बा' को पीपल्स च्वॉइस अवार्ड मिला, वहीं निर्माता निर्देशक करण जौहर को भी उनकी फिल्म कुछ कुछ होता के बीस साल पूरे होने पर पुरस्कार मिला।
शॉर्ट फिल्म पुरस्कार
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में इसके अलावा अली मौसावी की शॉर्ट फिल्म फिल्म माई नेम इज मोहम्मद एंड रायगढ़, वी डोन्ट एक्सिस्ट और जेनेविवे क्ले की शॉर्ट फिल्म बी माई ब्रदर को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के पुरस्कार मिले। सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म का पुरस्कार 'बुलबुल कैन सिंग' को दिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss