लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati) शुरू हो चुका है। इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कई और नई लाइफलाइन्स को जोड़ा गया है। इस बार का शो कुछ हटकर बनाया गया है। अब यह शो एक दिलचस्प एंगल लेकर आएगा। साथ ही शो इस बार की थीम के अनुसार शो में कुछ ऐसे मेहमान भी नजर आएंगे जिन्होंने अपने काम से लोगों को इंस्पायर किया है। आने वाले एपिसोड में ऐसी ही एक अनोखी शख्सियत नजर आने वाली हैं।

ये मेहमान हैं महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेवी सिंधुताई सपकाल। सिंधुताई केबीसी के पहले 'कर्मवीर स्पेशल एपिसोड' में नजर आएंगी। इनका स्वागत अमिताभ बच्चन उनका पैर छूकर करेंगें। हाल में केबीसी 11 एपिसोड का अगला प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में सिंधुताई के केबीसी में एंट्री की एक झलक शेयर की है। तो आइए जानते हैं सिंधुताई के बारे में खास बातें।

देशभर में मशहूर सिंधुताई 1200 बच्चों को गोद ले चुकी हैं। सिंधुताई को 'अनाथों की मां' और 'महाराष्ट्र की मदर टेरेसा' कहा जाता है। उनके पास 36 बहुएं हैं और 272 दामाद हैं। वो अपने 1200 बच्चों का पूरी तरह ध्यान रखती हैं। सिंधुताई कहती हैं कि 'जिसकी कोई मां नहीं है उसकी मां मैं हूं'।

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक सामान्य परिवार की रहने वाली सिंधुताई की एक कहानी ऐसी है जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। सिंधुताई ने रेलवे स्टेशन से पड़े एक मासूम बच्चे को नई जिंदगी दी। अबतक सिंधुताई को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समेत करीब 500 अवॉर्ड मिले हैं। उन्हें अब तक राष्ट्रपति सम्मान, अहिल्याबाई पुरस्कार समेत 750 अवार्ड्स ने नवाजा जा चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss