लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार ऋषि कपूर ( rishi kapoor ) मंगलवार की सुबह वापस भारत लौट आए हैं। उन्होंने आते ही सुबह 4 बजे ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यूयॅार्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे थे। उन्होंने इस बीमारी को काफी समय तक लोगों से छुपाकर रखा, लेकिन अंत में स्टार की पत्नी नीतू कपूर ( neetu kapoor ) ने खुद इस बारे में जानकारी दी। साथ ही वह उनकी तबीयत की पल- पल की खबर उनके फैंस तक पहुंचाती रहीं।
BACK HOME!!!!!! 11 Months 11days! Thank you all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 9, 2019
Will come over now! Sorry! https://t.co/ykwa1VnTXp
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 8, 2019
ऋषि कपूर ने भी अपनी रिकवरी के दिनों में कई बार ट्वीट कर अपने देश को याद किया और यह इच्छा जताई की वह वापस भारत लौटना चाहते हैं। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, 'पूरे 11 महीने 11 दिन बाद वापस भारत लौटा हूं। सभी का शुक्रिया।'

हाल में मीडिया ने एयरपोर्ट पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की तस्वीरें खींची। इस दौरान ऋषि के वापस लौटने की खुशी साफ- साफ उनके चेहरे पर देखी जा सकती है। खबरों के मुताबिक अब एक्टर वापस काम पर लौटना चाहते हैं।

वह जैसे ही इस टाइम के अनुसार ढलने लगेंगे और अच्छा महसूस करने लगेंगे तुरंत अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि आखिरी बार ऋषि कपूर फिल्म मुल्क में दिखाई दिए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss