लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 29 सिंतबर यानी की आज रात को बिग बॉस का 13वां सीजन टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। लेकिन शो के टेलिकॉस्ट होने से पहले ही से शो के लिए बुरी खब़र आ गई है। दरअसल आज रात बिग बॉस का ग्रेंड प्रीमियर नाइट का एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होना था। लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है।
Devoleena, Siddharth, Paras and Rashmi ! #BiggBoss13 #BB13
— The Khabri (@TheKhbri) September 28, 2019
pic.twitter.com/TI2Shy1wka
बिग बॉस के इस ग्रेंड प्रीमियर नाइट वीडियो में रशिम देसाई,देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रशिम का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन खबरों के मुताबिक रश्मि देसाई का आना तय है।

वीडियो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज की रात कितनी मस्ती भरी होने वाली है। आज रात यानी की 29 सिंतबर को बिग ब़ॉस शो जोरदार एंट्री लेने वाला है। आज शो से पर्दा गिरने वाला है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss