लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सिनेमा जगत की मशूहर कॅामेडी फिल्म 'नो एंट्री' ( No entry ) के नए सीक्वल को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हुए। इस मौके पर फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने मूवी को लेकर अपने विचार जाहिर किए।

इसी के साथ मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान किया।
The biggest hit of 2005 No Entry celebrates its 14th anniversary today! Soon, we will all enjoy a more mischievous, more wicked and more entertaining #NoEntry2. Thank you 🙏 @BazmeeAnees and all connected to the project. #14YearsofNoEntry.
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 26, 2019

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार नो एंट्री 2 को इंजॉय करेंगे।'

खबरों के मुताबिक अब डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस सलमान खान ( salman khan ) और बोनी कपूर ( boney kapoor ) की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी बताया कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss