लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) , श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) और रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) जैसे सितारों से सजी मूवी ' बागी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है। रितेश देशमुख के किरदार को लेकर कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। जबकि टाइगर और श्रद्धा मुख्य किरदारों में दिखेंगे। 'बागी 3' का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं जबकि निर्माता साजिद नाडियावाला हैं।
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की 'बागी' में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट नजर आईं थीं। हालांकि बागी 2 में दिशा पाटनी को लीड रोल के लिए चुना गया था। इन दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इन दो फिल्मों से टाइगर की इमेज एक्शन स्टार के रूप में बनी।
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' की घोषणा दिसंबर 2018 में कर दी गई थी। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी फैंस से शेयर की थी।
Tiger Shroff, Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh... #Baaghi3 filming begins today... Directed by Ahmed Khan... Screenplay by Farhad Samji... Produced by Sajid Nadiadwala... Co-produced by Fox Star Studios. pic.twitter.com/7y6hyITNON
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2019
खबरों के मुताबिक, मूवी के निर्देशक अहमद खान ने शूट के लिए कुछ देशों का दौरा किया था। इनमें इजिप्ट, सर्बिया, तुर्की, जॉर्जिया जैसे देश शामिल हैं। मूवी के क्लाइमैक्स के लिए किसी रेगिस्तान के लोकेशन की जरूरत है। बता दें कि बागी 2 के क्लाइमैक्स के लिए थाईलैंड के जंगलों में शूट किया गया था। यह फिल्म 6 मार्च 2020 में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss