लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के पॉपुलर टीवी 'कौन बनेगा करोड़पति' ( Kaun Banega Crorepati ) में शुक्रवार रात 'कर्मवीर स्पेशल' शो में एक शख्सियत रूमा देवी ( Ruma Devi ) पहुंची, जिन्होंने ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने दम पर 22 हजार से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। शो होस्ट अमिताभ बच्चन से भी उनसे प्रेरित हुए और शो के बीच ऐसे कई मौके आए जब अमिताभ और सारी ऑडियंस भी भावुक हो गईं। रूमा देवी के अगर शिक्षा के स्तर की बात करें तो वो सिर्फ आठवीं पास हैं और उनके लिए केबीसी गेम खेलना बड़ा मुश्किल था।

2018 में नारी शक्ति अवॉर्ड से हुई सम्मानित
रूमा देवी को साल 2018 में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया था। जब अमिताभ ने रूमा देवी से पूछा कि आपने महिलाओं के जीवन को परिवर्तित करने की कैसे ठानी। तो रूमा ने बताया, 'मेरी जब शादी हुई तो हमारा परिवार बहुत गरीब था तो हमने जो कसीदाकारी का करने की ठानी। 10 महिलाओं को लेकर बैग बनाने शुरू किए थे। इसके बाद ग्रामीण विकास चेतना संस्थान से जुड़े और संस्था को हमारा काम पसंद आया।

रूमा देवी के प्रोडक्ट की ब्रैंड अंबेस्डर बनीं सोनाक्षी
'केबीसी' में रूमा देवी के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचीं जो उनके काम से काफी प्रभावित हुईं और वह उनके प्रोडक्ट की ब्रैंड अंबेस्डर बनी हैं। रूमा ने बताया कि बैग बनाने के बाद हमने कपड़े बनाने का काम किया।
Here's an exclusive first look to another astounding episode https://t.co/SUoMeH6rmV#KBC11 @SrBachchan
— Sony TV (@SonyTV) September 19, 2019
पैसों के चक्कर में खोया बेटा
जब अमिताभ ने रूमा देवी से उस घटना के बारे में पूछा जिसके बाद उन्होंने काम करने का फैसला किया। तो उन्होंने बताया कि मेरी शादी 17 साल की उम्र में हो गई थी। उसके डेढ़ साल यानी साढ़े अठारह साल में बेटा हुआ। वो पैसे के अभाव के कारण 48 घटों में मर गया, क्योंकि उसका महंगा इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे। इसके बाद रूमा देवी ने ठानी की जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होने दूंगी।

भावुक हुए अमिताभ
रूमा देवी की जीवन की दर्द भरी दास्तां सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो उठे। इस शो में पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं और रूमा देवी की आपबीती सुनकर कई बार अचंभित भी हुईं। उन्होंने बताया कि अब हमारे प्रोडक्ट को सरकारी स्टोर में अलग से जगह दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss