लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ( ileana d cruz ) देश की चर्चित अदाकाराओं में से एक हैं। यूं तो एक्ट्रेस के बारे में हम कई बातें जानते हैं लेकिन हाल में एक्ट्रेस ने एक ऐसी बात ट्विटर पर शेयर की जिसके बारे में कोई नहीं जानता। इलियाना ने बताया कि उन्हें नींद में चलने की बीमारी है।
जी हां, अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों देखने को मिलते हैं। इलियाना ने शनिवार को अपनी इसी चिंता को अपने फैंस संग साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं अब इस बात को पूरी तरह से मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं..शायद ऐसा ही है क्योंकि सुबह उठने पर जब रहस्यमयी ढंग से मेरे पैरों में सूजन या घाव देखने को मिलते हैं तो इसे समझने का और कोई तरीका नहीं बचता।'
I’m almost entirely convinced that I sleep walk.....
— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) September 14, 2019
Almost.
Maybe.
Probably.
-
There’s no other way to explain how I wake up with mysterious bumps and bruises on my legs 🤷🏻♀️
इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस ने कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ फैंस ने उन्हें कमरे में कैमरा लगाने की सलाह दी वहीं कई लोगों का कहना है कि वह किसी के वश में हैं।
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जब आप जागती हैं तो खुद को बिस्तर पर ही पाती हैं या किसी और जगह पर। यदि खुद को किसी और जगह पर पाती हैं तो यह स्लीप वॉकिंग है अन्यथा आप भूतों की शिकार हो सकती हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss