होली की मस्ती में सराबोर 'वॉर' का नया गाना 'जय जय शिवशंकर', ये है पूरी डिटेल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की अपकमिंग मूवी 'वॉर' ( War Movie ) का नया गाना होली की मस्ती में सराबोर होगा। राजेश खन्ना और मुमताज की मूवी 'आपकी कसम' से प्रेरित इस डांस नंबर में ऋतिक और टाइगर का डांस फेसऑफ होगा। गाना कल रिलीज होगा।

होली की मस्ती में सराबोर 'वॉर' का नया गाना 'जय जय शिवशंकर', ये है पूरी डिटेल

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के इस होली सॉन्ग की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। बताया जाता है कि इस गाने में दोनों का शानदार डांस देखने को मिलेगा। 'जय जय शिव शंकर' ( Jai Jai Shiv Shakar Song ) टैग लाइन जरूर पुराने गाने से प्रेरित है लेकिन इस गाने में बहुत कुछ नया और रोमांचित कर देने वाला होगा। इसके अलावा 'आज मूड है भयंकर' ( Aaj Mood Hai Bhayankar ) लाइंस भी लोगों को लुभाने को तैयार है।

होली की मस्ती में सराबोर 'वॉर' का नया गाना 'जय जय शिवशंकर', ये है पूरी डिटेल

'वॉर' मूवी के सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' में ऋतिक व्हाइट ड्रेस के साथ कमर पर दुपट्‌टे के साथ नजर आएंगे वहीं टाइगर नियॉन ग्रीन स्लीवलेस जैकेट में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि 'वॉर' मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज होगी। दोनों मूवीज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment