लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की अपकमिंग मूवी 'वॉर' ( War Movie ) का नया गाना होली की मस्ती में सराबोर होगा। राजेश खन्ना और मुमताज की मूवी 'आपकी कसम' से प्रेरित इस डांस नंबर में ऋतिक और टाइगर का डांस फेसऑफ होगा। गाना कल रिलीज होगा।
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के इस होली सॉन्ग की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। बताया जाता है कि इस गाने में दोनों का शानदार डांस देखने को मिलेगा। 'जय जय शिव शंकर' ( Jai Jai Shiv Shakar Song ) टैग लाइन जरूर पुराने गाने से प्रेरित है लेकिन इस गाने में बहुत कुछ नया और रोमांचित कर देने वाला होगा। इसके अलावा 'आज मूड है भयंकर' ( Aaj Mood Hai Bhayankar ) लाइंस भी लोगों को लुभाने को तैयार है।
'वॉर' मूवी के सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' में ऋतिक व्हाइट ड्रेस के साथ कमर पर दुपट्टे के साथ नजर आएंगे वहीं टाइगर नियॉन ग्रीन स्लीवलेस जैकेट में नजर आएंगे।
.@iHrithik & @iTIGERSHROFF are coming together to set the dance floor on fire! #TeamHrithik & #TeamTiger gear up to celebrate with #JaiJaiShivshankar SONG TOMORROW 😎🕺🏻@Vaaniofficial @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Benny_Dayal #Kumaar @BoscoMartis @csgonsalves #SiddharthAnand pic.twitter.com/knHJZVaQQH
— Yash Raj Films (@yrf) September 20, 2019
आपको बता दें कि 'वॉर' मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज होगी। दोनों मूवीज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss