मौनी रॅाय ने किया खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान इस शख्स के सामने छूटते थे पसीने, लगता था डर

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी सीरियल 'नागिन' से मशहूर हुई एक्ट्रेस मौनी रॅाय ( mouni roy ) अब बॅालीवुड इंडस्ट्री की ओर रुख कर चुकी हैं। अक्षय कुमार ( akshay kumar ) संग 'गोल्ड' ( gold ) फिल्म से डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स साइन कर लिए हैं।

 

मौनी रॅाय ने किया खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान इस शख्स के सामने छूटते थे पसीने, लगता था डर

जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर ( karan johar ) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट ( alia bhatt ) , रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) स्टारर इस फिल्म को लेकर हाल में एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

मौनी रॅाय ने किया खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान इस शख्स के सामने छूटते थे पसीने, लगता था डर

बच्चन सर से नफरत करना बहुत मुश्किल रहा

फिल्म में मौनी एक विलेन का किरदार निभाने वाली हैं, इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'एक विलेन के किरदार में ढलने के लिए आपको अपने दुश्मन के प्रति नफरत और बदले की भावना पैदा करनी पड़ती है। लेकिन फिल्म में मेरे विपरीत अमिताभ बच्चन सर थे जिन्हें मैं बचपन से देखती आई हूं, वह मेरे आइडल, मेरे हीरो हैं। ऐसे में उनके सामने दुश्मन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद मुश्किल था। इस किरदार में ढलने के लिए मैंने खुद को बहुत प्रीपेयर किया है। ऑडियंस यकीनन मुझे इस बार एक अलग रूप में देखेगी।'

 

मौनी रॅाय ने किया खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान इस शख्स के सामने छूटते थे पसीने, लगता था डर

'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी मौनी

गौरतलब है कि अब तक एक्ट्रेस 'गोल्ड' और 'रोमियो अकबर वॅाल्टर' ( romeo akbar walter ) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मौनी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा वह जल्द ही फिल्म 'मेड इन चाइना' ( made in china ) में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार रॅाव ( rajkummar rao ) लीड किरदार में हैं। इस फिल्म में बोमन इरानी ( boman irani ) , परेश रावल ( paresh rawal ) , सुमित व्यास ( sumeet vyas ) जैसे बेहतरीन स्टार्स अहम किरदारों में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment