ऋतिक रोशन की ये हीरोइन फिल्मों में नहीं चली तो किया ऐसा काम, आज है करोड़ों की मालकिन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और करिश्मा कपूर ( Krisma Kapoor ) के साथ का कर चुकीं एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ( isha koppikar Birthday) पूरे 43 साल की हो चुकी हैं। भले ही उन्हें बॉलीवुड में कोई खास सफलता नहीं मिली हो, लेकिन लीडिंग और सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर खूब काम किया है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। ईशा ( isha koppikar ) ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया। ईशा की चर्चित फिल्मों में 'गर्लफ्रेंड', 'डी', 'डार्लिंग' और 'शबरी' है। ईशा की फिल्म 'कयामत' सुपरहिट फिल्मों में से एक है।

isha koppikar

'चंद्रलेखा'से तमिल में किया डेब्यू
ईशा ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही एक फोटोशूट करवाया। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और एड के कई ऑफर मिले। उन्होंने 1995 में मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया। जिसमें उन्होंने मिस टैलेंट का क्राउन जीता। ईशा ने 1998 में तमिल फिल्म 'चंद्रलेखा' से डेब्यू किया था।

'फिजा' में ऋतिक संग किया काम
बॉलीवुड में उन्हें पहला ब्रेक मिला 'फिजा' से, इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर भी थे। उसके बाद वो 'प्यार, इश्क और मोहब्बत', 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया', कंपनी', 'कांटे', 'दिल का रिश्ता', 'हेल्लो', 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहीं।

isha koppikar

ताइक्वांडो में जीता ब्लैक बेल्ट
ईशा के बारे में बता दें कि वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं और कई मौकों पर अपना यह टैलेंट दिखा चुकी हैं। न्यूमरोलॉजी में भी उन्हें काफी विश्वास रहा है और इसी आधार पर उन्होंने दो बार अपने नाम की स्पेलिंग भी बदली है।

रिलेशनशिप को लेकर विवादों में रही
ईशा ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे और प्रिया कटारिया के लिए काफी मॉडलिंग की। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो वो अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी विवादों में भी रहीं। शादी से पहले उनका नाम अभिनेता इंदर कुमार से जुड़ा था। इस दौरान इंद्र कुमार ने कई खुलासे भी किए थे।

प्रीति जिंटा ने टिमि से करवाई मुलाकात
ईशा 2009 में एक होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग के साथ शादी के बंधन में बंध गई। बता दें कि इन दोनों की मुलाकात अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ही करवाई थी। आज ईशा अपने परिवार में बेहद खुश हैं। उनकी एक 3 साल की बेटी रायना है। भले ही ईशा फिल्मों में नहीं चलीं, लेकिन आज वो कई होटलों की मालकिन है। उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment