लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके दोस्त सुनील ग्रोवर के बीच हुई सबकुछ ठिक होता दिख रहा है। दरअसल, सुनील ग्रोवर ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद से ऐसे कयास लगने लगे हैं कि वो जल्दी ही द कपिल शर्मा शो में नजर आ सकते हैं। सुनील के किरदार को लोग अभी भी मिस करते हैं। बता दें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई अनबन के कारण सुनील की जगह कृष्णा अभिषेक को इस शो में जगह मिल गई थी। कृष्णा इस शो में सपना के किरदार में नजर आते हैं, जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। लेकिन सुनील ग्रोवर ने ग्रोवर के बाद फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगें।
दरअसल, सुनील ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सबकुछ आएगा लेकिन कुछ भी हमेशा के लिए नहीं ठहरेगा। इसीलिए हमेशा आभारी रहें और हां खूब हंसे जरूर बाकी, मेरे हस्बैंड मुझको.'।
Everything is going to come. Nothing is going to stay forever . So Just have gratitude. That is the key. And yes, laugh a lot. 🙏 baaki ... mere husband mujhko...
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 15, 2019
ग्रोवर के इस ट्वीट के बाद से उनके शो में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss