लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड सेलेब्स ने मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए मुंबई के आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटने के फैसले का विरोध किया है। रविवार को विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं। उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को ‘बेतुका’ बताया। कई अन्य सेलेब्स ने भी टि्वटर पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए कहा।
प्रमुख हरित वन क्षेत्र
बीएमसी के वृक्ष प्राधिकरण ने उपनगर गोरेगांव से जुड़ी आरे कॉलोनी में मेट्रो यार्ड का निर्माण करने के लिए 2,700 से अधिक पेड़ों को काटने की मंजूरी दे दी। बता दें कि आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है। प्रदर्शन के तहत लोगों ने आरे वन में रविवार सुबह मानव श्रृंखला बनाई।
श्रद्धा कपूर ने कहा- हैरान हूं
श्रद्धा कपूर ने कहा कि वह पेड़ काटने की ‘हैरान’ करने वाली अनुमति देने को लेकर शिकायत दर्ज कराने के वास्ते प्रदर्शन में शामिल हुईं और उन्हें उम्मीद है कि यह फैसला पलटेगा। बता दें कि श्रद्धा अकेली बॉलीवुड हस्ती नहीं हैं, जिन्होंने इस फैसले पर विरोध दर्ज कराया है।
Dear sir @narendramodi as brought 2 your notice earlier..the frontline forest personnel work in great danger and in remote locations the protect our heritage and Mother Earth .. should they not be given the respect & privileges like other uniformed personnel protecting #India 🙏🏽 https://t.co/fCawhpos9F
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 16, 2019
इन सेलेब्स ने भी ट्विटर पर जताया विरोध
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने टि्वटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को टैग करते हुए लिखा,‘मेट्रो के खिलाफ नहीं हूं। कृपया उसे बनाए। लेकिन पारिस्थितिकी तंत्र बिगाड़ने की कीमत पर नहीं, जो हमारी अमूल्य सेवा करता है। कार शेड के लिए विकल्प हैं।’
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट किया,‘हैरान हूं कि हम इसे होने दे रहे हैं। नागरिकों की आवाजों को सुना क्यों नहीं जा रहा?’
वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि आरे में पेड़ों को काटा जाना ‘बहुत दुखद खबर’ है। उन्होंने इस संदेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग किया। अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने तो इस कदम को ‘बेतुका’ बताया।
कपिल शर्मा को सरकार से है ये उम्मीद
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि सरकार काफी समझदार है और मुझे उम्मीद है कि वह उचित फैसला लेगी। गायक शान ने कहा कि इस पर काफी बहस हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी ने भी मेट्रो यार्ड के लिए वैकल्पिक स्थान नहीं सुझाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss