लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
रणवीर सिंह ( ranveer singh ) का स्पोट्र्स लव सभी को पता है, स्पोट्र्स की बात आते ही उनका उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। हाल ही रणवीर का फुटबॉल लव भी देखने को मिला। उन्होंने नॉर्दन लंदन में एक फुटबॉल मैच को अडेंट किया और अपने कुछ अंदाज में फोटोशूट भी करवाया। फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर ने रैपिंग और डांसिंग से फैंस का दिल जीत लिया। आपको बता दें, रणवीर पिछले 2 महीनों से लंदन में हैं और अपनी अपकमिंग मूवी '83' की शूटिंग में व्यस्त थे। उल्लेखनीय है कि रणवीर आर्सेनल फैन (फुटबॉल क्लब) हैं और वे वहां पर आर्सेनल और टोटेनहम हॉट्सपुर के बीच हुए मैच को देखने गए थे।
👋 @RanveerOfficial is in the house 🏡#ARSTOT pic.twitter.com/Y6ySRNdJ94
— Arsenal (@Arsenal) September 1, 2019
'83' मूवी की शूटिंग हुई पूरी
इससे पहले रणवीर ने शनिवार को एक शॉर्ट क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें उनके हाथ में एक ग्लास था। उन्होंने इस खास अंदाज में '83' मूवी की शूटिंग खत्म होने की सूचना दी। उन्होंने लिखा 'शेड्यूल रैप... चीयर्स एट '83' द फिल्म'।
इस फिल्म में रणवीर की वाइफ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी, वे कपिल देव की वाइफ रोमी देव का किरदार निभाएंगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म इंडिया के
1963किक्रेट वर्ल्ड कप की जीत पर केन्द्रित है।
इमसें रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने लुक्स के कारण काफी चर्चा में थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss