लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' के ट्रेलर के बाद इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है।इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गाने को अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
वहीं अगर गाने के सिंगर के बारे में बात करें तो इसे सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है. जिसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है। बता दें अभी हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी को एक ही फ्रेम में देखकर फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। इन दोनों के फैंस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि 250 करोड़ के बजट में बनी सई रा नरसिम्हा को 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है।
आपको बता दें कि, यह फिल्म योद्धा उय्यालावादा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी है, बताया जाता है कि नरसिम्हा ने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई शुरु की थी। फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है तो चिंरजीवी के बेटे राम चरण ने इसे प्रोड्यूस किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss