लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। यूनियन मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। मिनिस्टर जी के इस घोषणा के बाद अमिताभ के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी सातवें आसमान पर पहुंच गए।पुरस्कार की घोषणा के बाद अमिताभ को बधाई देने वालों का तांता लगा गया। लेकिन इन बधाईयों में मुंबई पुलिस के बधाई देने का अंदाज सबसे अलग था।
Congratulations Inspector Vijay @SrBachchan on being selected for the #DadaSahebPhalke Award. We salute you for being the most evergreen, energetic and inspirational icon to generations. pic.twitter.com/mYp1JNdi7s
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 25, 2019
दरअसल, अमिताभ को दादा साहेब फालके अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने उनको अनोखे अंदाज में बधाई दी। मुंबई पुलिस ने क्रिएटिव अंदाज में अमिताभ बच्चन के लिए एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

मुंबई पुलिस ने अमिताभ की फिल्म 'जंजीर' से उनके कैरक्टर विजय की पुलिस की वर्दी के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्सन में लिखा है कि, 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्पेक्टर विजय अमिताभ बच्चन। पीढ़ी दर पीढ़ी सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक बने रहने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।'
T 3299 - How does one even begin to put to words the immense gratitude I wish to convey to all that have sent their greetings to me .. just so humbled and overjoyed to see your joy .. thank you ..🙏🙏🙏💕
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 25, 2019
शब्द नहीं मिल रहे की किस तरह , आप सब को अपना आभार प्रकट कर सकूँ । pic.twitter.com/Do9YuIF6CQ
बताते चलें बीते मंगलवार को प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर बताया था कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है।उनके इस घोषणा के बाद अमिताभ ने उनका आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद। मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं।' बता दें अमिताभ लगभग 50 सालों से फिल्म जगत में हैं और कम से कम 20 फिल्मों में उनका नाम विजय है। यही वजह है मुंबई पुलिस ने बधाई देने के लिए उनका यही नाम चुना।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss