पत्रकार पोपटलाल का नया रूप, सलमान के 'ओ ओ जाने जाना...' गाने पर किया फंकी डांस

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के आने वाले एपिसोड में धमाल मचने वाला है। गोकुलधाम सोसायटी ( Gokuldham Society ) में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम में पत्रकार पोपटलाल ( Popat Lal) सलमान खान ( Salman Khan ) के गाने पर डांस करते देखे जाएंगे। पोपटलाल ने 'ओ ओ जाने जाना...' पर जमकर फंकी डांस किया।

पत्रकार पोपटलाल का नया रूप, सलमान के 'ओ ओ जाने जाना...' गाने पर किया फंकी डांस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कॉमेडी शो में रंगारंग कार्यक्रम में इस बार बारी आएगी पत्रकार पोपटलाल की। पोपट ने अपने लिए सलमान भाई का 'ओ ओ जाने जाना...' सलेक्ट किया। वह इस गाने पर ठुमके लगाएंगे। इसके अलावा वह अब्दुल भाई के साथ एक नुक्कड़ नाटक करते हुए नजर आएंगे।

पत्रकार पोपटलाल का नया रूप, सलमान के 'ओ ओ जाने जाना...' गाने पर किया फंकी डांस

शो में पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक ने बताया, 'जब मुझे बताया गया कि मुझे इस गाने पर डांस करना है तो मैं रोमांच से भर गया। वैसे शो में मुझे रूटीन के कपड़े पहनने पड़ते हैं लेकिन इस बार डांस के लिए नया बदलाव किया गया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा नया लुक पसंद करेंगे और मेरी अदाकारी का मजा लेंगे।'

पत्रकार पोपटलाल का नया रूप, सलमान के 'ओ ओ जाने जाना...' गाने पर किया फंकी डांस

इससे पहले इस कार्यक्रम में मिस्टर और मिसेस हाथी ने जापानी रूप में 'सायोनारा सायोनारा...' गाने पर परफॉर्म किया। इस पर डा हंसराज हांथी यानि निर्मल सोनी ने कहा, 'यह गाना निजी जीवन में भी मुझे बहुत पसंद है। मैं हमेशा से इस गाने पर कभी ना कभी परफॉर्म करना चाहता था और मेरा सपना पूरा हुआ। मैंने और कोमल ने इस गाने को बहुत इन्जॉय किया। हम दोनों जापानी गुड़िया लग रहे है। उम्मीद है दर्शको को हमारा यह जापानी गुड़िया का डांस खूब पसंद आएगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment