लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ( sridevi ) की कमी को कोई भी नहीं भर सकता, लेकिन उनकी ब्यूटी वैक्स स्टेच्यू के जरिए सहेजी जरूर जा सकती है। सिंगापुर का मैडम तुसाद म्यूजियम वैक्स स्टेच्यू के जरिए श्रीदेवी को ट्रिब्यूट देने की तैयारी में है। श्रीदेवी के वैक्स स्टेच्यू का अनावरण बुधवार को होगा। खासबात यह है कि इस मौके पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी मौजूद रहेंगे। बोनी श्रीदेवी के वैक्स स्टेच्यू को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें श्रीदेवी के वैक्स फिगर की एक झलक देखने को मिल रही है। ये वीडियो मैडम तुसाद म्यूजियम हैंडल से जारी किया है। बोनी इस पर कैप्शन लिखा 'श्रीदेवी न सिर्फ हमारे, बल्कि अपने लाखों फैंस के दिलों में भी हमेशा जिंदा रहेगी। मैडम तुसाद म्यूजिम में बुधवार को अनवील होने वाले उनके वैक्स स्टेच्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
One more day to the official launch of Sridevi's first and only unique wax figure in Madame Tussauds Singapore! Don’t forget to tune in to our Facebook and Instagram at SGT 10AM for our LIVE streaming! #Sridevi #MTSGSridevi #MrIndia #MTSG #MadameTussaudsSG pic.twitter.com/mHjAyWgDhh
— Madame Tussauds Singapore (@MTsSingapore) September 3, 2019
तैयार होगी ट्रिब्यूट वॉल
वहीं मैडम तुसाद म्यूजियम ने इस स्टेच्यू के जरिए श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया है। श्रीदेवी के फैंस जो भी मैसेज करेंगे, लॉन्चिंग के मौके पर एक ट्रिब्यूट वॉल पर डिस्प्ले भी किया जाएगा। म्यूजियम ने श्रीदेवी के वैक्स फीगर बनाने का डिसिजन पिछले दिनों १३ अगस्त पर उनकी बर्थडे के मौके पर लिया गया था।
सोशल मीडिया पर इमोशंस शेयर कर रहे हैं फैंस
श्रीदेवी के वैक्स फीगर के बारे में जानकार फैंस भी काफी खुश हैं, वे भी सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। एक फैन ने लिखा'श्रीदेवी सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं थी, बल्कि वे पैशन और इंसीपिरेशन थीं।' आपको बता दें, श्रीदेवी का निधन26 फरवरी 2014 में दुबई के एक होटल रूम में हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss