लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) का कॅरियर पिछले काफी समय से उतार- चढ़ाव से गुजर रहा है लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन मंगल' से वह एक बार फिर पुराने ट्रेक पर आ गई हैं। इस फिल्म ने कहीं न कहीं सोनाक्षी को इंडस्ट्री में टिके रहने की ताकत दी है। इस सफलता पर हाल में एक्ट्रेस ने मीडिया संग खास तचीत की।

'मिशन मंगल' ( mission mangal ) की कामयाबी से बेहद खुश हूं
सोनाक्षी ने 'मिशन मंगल' के हिट होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ' मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म रही है। खास तौर पर मूवी के दौरान मेरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। इस वक्त मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को सलाम करती हूं जिन्होंने सचमुच यह कर दिखाया।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सच कहूं तो मैं जानती थी कि इस फिल्म को सक्सेस जरूर मिलेगी, आखिर यह भारत की एक बड़ी अचीवमेंट पर आधारित थी। मुझे लगता है कि अगर आप एक अच्छे सबजेक्ट को लेकर देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाते हैं तो वह हमेशा काम करती हैं।'
मैं नाकारात्मक सोच वाले लोगों से कोसों दूर हूं
इसके अलावा सोनाक्षी ने अपने अब तक के कॅरियर को लेकर कहा, 'हर किसी की जिंदगी में उतार- चढ़ाव आते हैं, एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक रिक्शे वाले की जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है। यह होना बहुत आम है। इसी से इंसान आगे बढ़ता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता ट्रोलर्स मेरे बारे में क्या कहते हैं क्योंकि वह चाहें कुछ भी कहें, मैं आज भी पहले जहां थी वहीं हूं और वो लोग भी पहले जहां थे वहीं हैं। मेरे अंदर वो ताकत है कि मैं कभी नाकारत्मक बातों को अपने आस- पास भी नहीं भटकने देती। यह बहुत जरूरी है कि आप अपने काम पर ध्यान दो, पॅाजिटिव रहो और आगे बढ़ते रहो। अगर मेरी कुछ फिल्में नहीं चली तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों ने मुझे फिल्में देना बंद कर दिया हो। सच बताऊं तो पिछले कुछ सालों से मैं इतनी बिजी रहीं हूं जितनी तो पहले भी नहीं थी। इस साल मेरी चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।'

'दबंग' सीरीज में काम करना घर लौटने जैसा है
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'दबंग 3' को लेकर भी सोनाक्षी ने कई बाते बताईं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ' रज्जो का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। 'दबंग' सीरीज में काम करना ऐसा लगता है जैसे में अपने घर लौट आई हूं। जब- जब मैं इस फिल्म की सीरीज में काम करती हूं ऐसा महसूस होता है कि जहां से मैंने शुरू किया मैं वापस वहीं आ गई हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं 'दबंग' फिल्म, सलमान खान, अरबाज खान और उनके पूरे परिवार की वजह से हूं। उन्होंने मुझे रज्जो बनाया था, और उस शुरूआत के बाद मैंने वापस कभी मुड़कर नहीं देखा। मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं वापस इस फिल्म की पुरानी टीम से मिलती हूं। कुछ तो वही पुराने लोग हैं जो शुरुआत से इस सीरीज से जुड़े हैं।'

अजय के साथ दिखेंगी सोनाक्षी
गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान लीड किरदार में हैं। 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। वहीं अगर सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इस फिल्म के बाद अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में जुट जाएंगी। इसी के साथ वह जल्द ही एक बायोपिक में भी लीड किरदार निभाती दिखाई दे सकती हैं। हालांकि अभी इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss