लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ( aishwarya rai bachchan ) ने इस इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। तेलुगू इंडस्ट्री में आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म रोबोट ( robot ) में नजर आई थीं और अब 9 साल बाद एक बार फिर वह तेलुगू फिल्म में काम करने जा रही हैं।

एक्ट्रेस ने जिस निर्देशक संग अपने कॅरियर की शुरुआत की थी एक बार फिर वह उन्हीं के साथ काम करेंगी। खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या ने मशहूर फिल्ममेकर मणि रत्नम ( mani ratnam ) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' ( Ponniyin Selvan ) साइन कर ली है।

मां और बेटी के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस
यह मूवी कल्कि कृष्णामूर्थी कि ऐतिहासिक फिक्शन नॅावल पर आधारित है। मणि रत्नम काफी वक्त से इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने ऐश्वर्या को फाइनल कर लिया। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ऐश डबल रोल में नजर आएंगी। मूवी में वह मां और बेटी दोनों का किरदार अदा करेंगी। फिल्म में अहम किरदार के तौर पर एक्टर विजय सेथुपति, विक्रम कर्थी, जयम रवि और कीर्ति सुरेश जैसे स्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं।

बड़े स्तर पर बनाई जाएगी फिल्म
फिल्ममेकर 'पोन्नियिन सेल्वन' को बड़े स्तर पर बनाने की सोच रहे हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत मणि रत्नम की फिल्म इरूवर से की थी। इसके अलावा वह उनके साथ 'रावण' ( raavan ) और 'गुरू' ( guru ) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss