लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। सोशल मीडिया का पॉवर अब देश में खूब दिखाई दे रहा है। पहले पश्चिम बंगाल की महिला रानू मंडल ( Ranu Mondal ) के वायरल हुए वीडियो ने उन्हें देश की लोकप्रिय सिंगर बना दिया। अब एक और आवाज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये नई सनसनी लखनऊ से सामने आई है। सोशल मीडिया पर कुमार सानू ( Kumar Sanu ) के गाने को गाकर एक उबर ड्राइवर ( Uber Driver ) रातोंरात इंटरनेट पर छा गया है।

एक व्यक्ति ने उबर के कैब बुक की। राइड पूरी होने के बाद गाना गाने के लिए कहा। विनोद नाम के इस उबर ड्राइवर ने कुमार सानू का आशिकी फिल्म का नजर के सामने, जिगर के पास...' गाना गाया। रिकॉर्ड कर इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया। देखते ही देखते इस ड्राइवर की आवाज लोगों का दिल जीतने लगी।
Met an @Uber_India driver Vinod ji in Lucknow. He is an amazing singer and asked to sing a song for me after finishing his ride. Aur kya chaiye.
— #SavePriyanshu (@crowngaurav) September 14, 2019
Please watch this video and make him famous. He is also having his own @YouTube @youtubemusic channel. #Lucknow #Uber pic.twitter.com/G4zu8u2531
अब लोग उसे शानदार गायकी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। लाइक, शेयर और रिट्विट कर आगे बढ़ा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये भी रानू मंडल की तरह गायकी के शानदार मुकाम पर पहुंचेगा।
Wow, he sings well and is techsavy to have YouTube channel !! Mera desh Badal raha hai
— Sheetal (@sheetal_here) September 14, 2019
Amazing voice hai Bhai.. extremely talented.. he deserve a big platform 😊😊 wish him all the best
— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) September 15, 2019

आपको बता दें कि राून मंडल रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर अपना पेट पालती थीं। एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो वायरल हो गया। रानू को सुपरस्टार सिंगर शो पर जाने का मौका मिल गया। शो के जज हिमेश रेशमिया ने उनसे प्रभावित होकर अपनी आने वाली फिल्म में गाने का मौका दे दिया। मूवी का एक गाना रिलीज भी हो गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss