लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) आज देश के टॅाप पेड एक्टर्स में से एक हैं। लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रहे खिलाड़ी कुमार का आज जन्मदिन ( akshay kumar birthday ) है। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। अक्षय कुमार ने अपनी अगली बड़ी फिल्म का ऐलान कर दिया है। वह जल्द ही यशराज प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म पृथ्वीराज चौहान में नजर आने वाले हैं।

BIGGG NEWS... Yash Raj Films and Akshay Kumar reunite... Akshay in and as the fearless king Prithviraj Chauhan... Directed by Dr Chandraprakash Dwivedi... Titled #Prithviraj... #Diwali2020 release... Link: https://t.co/44zXy8QSxl
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
जी हां, यह एक ऐतिहासिक फिल्म हैं जिसमें अक्षय, राजा पृथ्वीराज चौहान ( prithiviraj chauhan ) का किरदार अदा करेंगे। हालांकि अभी तक इस पीरियड फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानि राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का पहला टीजर जारी किया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा अक्षय आने वाले साल में कई और बिग बजट फिल्में लेकर आ रहे हैं। वह जल्द ही सुर्यवंशी ( Sooryavanshi ) , हाउसफुल 4 ( Housefull 4 ) , लक्ष्मी बॅाम्ब ( Laxmmi Bomb ) और गुड न्यूज ( Good News ) में दिखाई देंगे।

अब देखना होगा की आने वाला साल खिलाड़ी कुमार के लिए कितना लक्की साबित होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss