लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) और अभिषेक बच्च्न ( Abhishek Bachchan ) की बढ़ती दोस्ती के चर्चे अब खूब होने लगे हैं। पहले विवेक ने एक कार्यक्रम में अभिषेक को हग किया था। अब विवेक ने दोस्ती का एक और कदम बढ़ाते हुए अभिषेक की नई मूवी 'बिग बुल' ( The Big Bull ) ने बधाई संदेश दिया है।
विवेक ओबेरॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'बिग बुल' की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ' बधाई हो टीम बिग बुल! ये बहुत शानदार लग रहा है! मूवी की सुपर टेलेंटेड टीम और क्रू को शुभकामनाएं।' इस पोस्ट में एक्टर ने अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, आंदर पंड़ित, कुमार मंगत और कूके गुलाटी को टैग किया है।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर विवेक ने एक मीम शेयर किया था। इसमें ऐश्वर्या को टॉरगेट कर ओपिनियन पोल साझा किया गया था। इस मीम पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। हालांकि विवाद बढ़ता देख विवेक ने इसके लिए माफी मांगी थी।
Congratulations team #TheBigBull!
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 18, 2019
This looks amazing! Wishing the super talented team @kookievgulati @juniorbachchan @ajaydevgn @anandpandit63 @KumarMangat and the entire crew all the very best!
Hope you take the bull by the horns! Much love. pic.twitter.com/eyNzD1z7a9

बताया जाता है कि बिग बुल मूवी में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आ सकते हैं। उनके अपोजिट इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। यह भी कहा जा रहा है कि मूवी की कहानी हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है। हर्षद मेहता स्टोकब्रोकर का काम करता था जिसे वित्तीय अपराधों को लेकर गिरफ्तार किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss