लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपना सिक्का जमा लिया है। आज वो बतौर सुपरहिट अभिनेता के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन अब जल्द ही पंकज त्रिपाठी अपने दर्शको से छोटे पर्दे पर भी रूबरू होंगे। इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी शिरकत करेंगे। ये एपिसोड जितना आपको हंसाएगा उतना ही आपको इमोशनल भी कर देगा।
दरअसल हंसी माजाक और बातों ही बातों में मनोज बाजपेयी ने शो में एक राज खुल दिया मनोज बाजपेयी ने बताया कि पंकज त्रिपाठी ने एक बार होटल से उनकी चप्पल चुरा ली थी। इसी दौरान एकदम से पंकज ने इस किस्से पर बोलते हुए बताया कि मनोज बाजपेयी एक बार उस होटल में ठहरे थे, जहां वह बतौर किचन सुपरवाइजर काम करते थे। उनका सारा स्टॉफ उनके थिएटर के पागलपन को बिल्कुल समझते थे तो पंकज के कहने पर मनोज बाजपेयी के कमरे में सर्विस के लिए उनको ही भेजा गया और वहीं पंकज की मुलाकात मनोज से हुई।
बाद में जाते समय होटल में ही मनोज बाजपेयी की चप्पल छूट गई। जब पंकज को इस बात का पता लगा तो उन्होंने स्टाफ से कहा कि इसे जमा मत करो। इसे मुझे दे दो। एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊँ में अपना पैर डाल लूंगा तो.. ये कहते हुए पंकज शो पर ही इमोशनल हो गए और अपने आंसू छिपाने के लिए उन्होंने गर्दन पीछे कर ली। लेकिन देखिए ना उनकी ये बात कितनी सटीक थी आज वो अपने गुरू के समाने एक काबिल इंसान बनकर खड़े हैं जो मनोज बाजपेयी केे लिए भी गर्व की बात है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss