लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) ने फिल्म 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। शाहिद ( Shahid ) की फिल्म 'कबीर सिंह' इस वर्ष प्रदर्शित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर ने अभी तक अपने प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि शाहिद ने तेलुगू एक्टर नानी ( Nani ) की सुपरहिट फिल्म जर्सी ( Jersey ) के हिंदी रीमेक के लिए अपनी हामी भर दी है। इस फिल्म को अमन गिल, अल्लु अर्जुन और प्रोड्यूसर दिल राजू मिलकर बना रहे हैं।
चर्चा है कि इस फिल्म के लिए शाहिद को मेहनताना के रूप में बड़ी रकम मिली है। कहा जा रहा है कि 'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद शाहिद ने अपनी फीस में इजाफा किया है। शाहिद ने इस फिल्म के लिए ना सिर्फ बड़ी फीस मांगी है बल्कि फिल्म के प्रॉफिट में शेयर की भी मांग की है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने फीस के तौर पर 35 करोड़ रुपए लिए हैं और इसके साथ ही वह प्रॉफिट में 20 फीसदी शेयर भी लेंगे। शाहिद इस साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss