Kasautii Zindagii Kay 2: कोमोलिका बनकर कहर बरपाने को तैयार है ये एक्ट्रेस, लुक देखकर उड़ जाएगा होश

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में बहुत जल्द कोमोलिका की रीएंट्री होने वाली है। लेकिन इस बार कोमोलिका के किरदार में हिना खान की जगह कोई और नजर आने वाली है। जी हां, कोमोलिका के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आए, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक Kasautii Zindagii Kay 2 के मेकर्स ने गौहर खान को इस किरदार के लिए चुन लिया है।

auhar_khan.jpg

एक रिपोर्ट की माने तो गौहर खान ने इस कोमोलिका के रोल के लिए अपना लुक टेस्ट भी दे दिया है।मेकर्स को गौहर का लुक काफी पसंद आया है। सूत्र के मुताबिक मेकर्स गौहर को जल्द से जल्द शो में लाना चाहते है। वहीं गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे ही शो की नई कोमोलिका बनने वाली हैं।

gauhar_khan.jpg

बता दें एकता कपूर ने Kasautii Zindagii Kay 2 को 25 सितम्बर, 2018 को लॉन्च किया था। ऐसे में आज इस सीरियल को शुरु हुए 1 साल पूरा हो गया है। इस एक साल में इस सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव देखे है। जबसे इस सीरियल को हिना खान ने अलविदा कहा है, तभी से इस शो की टीआरपी में काफी गिरावट लेकिन गौहर के आने के बाद से ये शो फिर से ऊँची छलांग लगा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment