लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। राजकुमार राव की अपकमिंग मूवी 'Made in China का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर लांच होते ही वायरल हो गया है। फिल्म में रघु बने राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) के बिजनेसमैन बनने के संघर्ष को दिखाया गया है। किरदारों के शानदार डायलॉग्स इस मूवी की यूएसपी हो सकते हैं।
मेड इन चाइना एक ऐसे गुजराती की स्टोरी है जो सफल बिजनेसमैन बनने के लिए जी जान लगा देता है। रघु बने राजकुमार राव सफल उद्यमी बनने के लिए चीन जाते हैं जहां उसे सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी ( Boman Irani ) मिलते हैं। इनकी बनाई दवा काफी कारगर साबित होती है और दोनों की किस्मत खुल जाती है। मौनी रॉय ( Mouni Roy ) इस मूवी में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।
मेड इन चाइना में राजकुमार राव के अपोजिट मौनी राय दिखाई दे रही हैं। इनके अलावा अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में रंग जमाते देखे जा सकते हैं।
This Diwali, get your hands on the Soup-er hit Jugaad of the Year! 💥🍜
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 18, 2019
Presenting the #MadeInChinaTrailer. #IndiaKaJugaad https://t.co/cYwgAZzFvw#DineshVijan @MusaleMikhil @Roymouni @bomanirani @raogajraj @SirPareshRawal @vyas_sumeet @AmyraDastur93 @PVijan
मिखिल मुसाले की ये मूवी इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss