लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जल्द ही टीवी पर एक और मायथोलॉजिकल शो प्रसारित होने वाला है। इस शो का नाम है 'नम:'। स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में भगवान विष्णु और भगवान शिव के बीच की मित्रता की अनूठी कहानी दिखाई जाएगी। कई सारे शोज वीएफएक्स और आफ्टर इफेक्ट्स पर काफी सारा पैसा खर्च करते हैं, खासतौर से मायथोलॉजिकल शोज पर। रिपोर्ट के अनुसार, टीवी शो ‘नम:’ की टीम प्रति एपिसोड 30 लाख रुपये खर्च कर रही है। साथ ही इस शो के मेकर्स ने 20 वीएफएक्स एजेंसी को भी शामिल किया है और लाखों रुपये इस शो के स्पेशल इफेक्ट्स पर खर्च कर रहे हैं।

इस शो में भगवान विष्णु और भगवान शिव को बिलकुल अलग रूप में प्रस्तुत किया गया है। काफी सारे चटक रंग जैसे नांरगी, पीला का इस्तेमाल परदे पर भगवान विष्णु के रूप के लिए किया गया है। वहीं नीला और ग्रे रंग भगवान शिव के लिए। दृश्यों को शानदार दर्शाने के लिए शो के मेकर्स ने नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल एजेंसियों को भी इस शो में वीएफएक्स में मदद के लिए शामिल किया है।

इस तरह के शोज के लिए बारीक से बारीक चीजों का ध्यान रखा जाता है, कलर पेलेट्स, एनिमेशन के साथ-साथ काल्पनिक राज्य को तैयार करने, इत्यादि में। इस तरह के शोज को बनाने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च किया जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss