लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने तीन हफ्तों में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 'वॉर' को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अभी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। रविवार को वीकेंड के मौके पर फिल्म ने अच्छी कमाई की। इतना ही नहीं इस फिल्म ने विदेशों में भी अच्छी-खासी कमाई कर ली है।
₹ 300 cr Club and its members...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2019
2014: #PK
2015: #BajrangiBhaijaan
2016: #Sultan
2016: #Dangal
2017: #TigerZindaHai
2018: #Padmaavat
2018: #Sanju
2019: #War
NOTE: #Baahubali2 [#Hindi; 2017] is the ONLY film in ₹ 500 cr Club. Nett BOC. #Hindi films. #India biz.
दरअसल, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने बेहद प्यार दिया है। यही वजह है कि फिल्म ने अपने रिलीज के 19दिनों में 300 करोड़ का जादूई आकड़ा पार कर लिया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' ने बीते रविवार 5 करोड़ रुपये की कमाई है। ऐसी ही कमाई शनिवार को भी देखने को मिली। फिल्म ने अपने 18वें दिन लगभग 4.5 करोड़ का बिजनेस किया।
#War benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7
₹ 225 cr: Day 8
₹ 250 cr: Day 11
₹ 275 cr: Day 13
₹ 300 cr: Day 19#India biz.
बताते चलें इस फिल्म में फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है जबकि यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।ये फिल्म रिलीज के पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। रिलीज से पहले मिड नाइट तक वॉर की 4।05 करोड़ टिकटें बुक की हुई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss