लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाल कप्तान (Laal Kaptan)' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं कर पा रही है। हालांकि इस फिल्म में सैफ का अघोरी अवतार सभी को पसंद आया है लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आ रही है। लाल कप्तान ने अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग एक करोड़ से कम का कलेक्शन किया था।
Week: 12th October 2019. This week #Bala enter our chart. While we’ve revised numbers for #Marjaavaan and #BhangraPaaLe due to shift in releases. #BoxOfficeForecast #SuperCinemaTracking #SuperCinema pic.twitter.com/vpgFh4Psxu
— Super Cinema (@supercinemaent) October 12, 2019
दरअसल, 18 नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लाल कप्तान इस साल की सबसे कम कमाई करने वाल फिल्मों में पहले नंबर पर आ चुकी है। फिल्म को कलेक्सन को देखकर फिल्म मेकर भी हैरा है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग 50 से 70 लाख का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन भी लाल कप्तान ने लगभग 90 लाख रुपये ही कमाए हैं। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 1।5 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है और इस हिसाब से फिल्म का पहले दिन का बजट बहुत ज्यादा कम है ।

बताते चलें लाल कप्तान साल 1764 में हुए बक्सर युद्ध के लगभग 25 साल बाद की कहानी है। इस समय देश में अंग्रेज धीरे-धीरे अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटे थे, जब मराठे, रुहेलखंडी और नवाब सारे आपस में लड़ रहे थे। इस फिल्म में सैफ एक नागा साधु के रोल में नजर आते हैं। उनके अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानव विज, दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं इसे नवदीप सिंह के निर्देशन में बनाया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss