लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ( ushna shah ) ने हाल में कुछ ट्वीट जारी किए जिसके बाद ट्विटर पर हलचल मच गई है। इस रविवार को एक्ट्रेस ने अपने घर पर हुए एक किस्से का जिक्र किया जिसके बाद एक्ट्रेस को यूजर्स ने खरी खोटी सुनाई।
उशना ने बताया, ' इस रविवार को मैंने आधी रात के 2:30 बजे में पिजा ऑडर किया और जब मैंने पिजा बॅाय को घर में अंदर आकर पिजा रखने को कहा तो वो मेरे घर के अंदर आने से इनकार कर दिया क्योंकि वो मेरे घर के पालतू कुत्ते से डर गया। मैंने उसे कहा कि वो काटेगा नहीं लेकिन इसके बावजूद वह अंदर नहीं आया।'
इसके बाद मैंने उनसे कहा कि 'आप चार साल के बच्चे नहीं हैं मर्दानगी पैदा करें। इस तरह की बातें करने बाद वह अंदर आया। वैसे अगर वो अंदर आ भी जाता तो मेरा कुत्ता बस थोड़ा भौंकता और किस करता।'
उनकी यह कहानी सुनने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को काफी खरी खोटी सुनाई। कुछ यूजर्स ने लिखा, 'क्या यह पागल है। इसने उस पिजा डिलवरी बॅाय को इतना परेशान किया। और अब इस बारे में मजे से बता रही है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इंसान बनें। आपने डिलवरी बॅाय को खरीद नहीं लिया। इंसानियत पैदा करें।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss