65 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस 'रेखा' के फिट रहने का 'राज' आया सामने, ये डाइट प्लान करती हैं Follow

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Bollywood में हर कोई फिट रहना चाहता है। चाहे वो एक्टर हो या एक्ट्रेस हर कोई, हर उम्र में जवान दिखना चाहता है। इंडस्ट्री के बहुत सारे सितारे हैं जो 50 पार उम्र के बाद भी एक दम फिट हैं। उन्हें देखकर कोई उनकी Real Age का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

birthday-rekha-1444412934_835x547.jpg

इन्हीं सितारों में से एक हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ( Rekha )...70 के दशक की रेखा को देखकर आज भी लोग उम्र पता लगाने में धोखा खा जाते हैं। 10 October को 65 साल की होने जा रहीं रेखा ( Rekha Birthday Special ) आज भी बॉलीवुड की ब्यूटी बनी हुई हैं।

actress_rekha__2480371_835x547-m.png

क्या आप जानते हैं उम्र के इस पड़ाव में जहां आम लोग चारपाई पकड़ लेते हैं उसमें भी रेखा इतनी फिट और यंग कैसे हैं। फिट और यंग रहने का राज उनकी दिनचर्या है। एक्ट्रेसेज फिटनेस और स्किन के लिए डाइट प्लान ( Rekha Diet Plan ) पर बेहद मेहनत करती हैं वैसे ही रेखा भी मेंटेन रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं।

rekk3_4112985_835x547-m.jpg

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा स्पेशल डाइट को फॉलो करती हैं। उनके दिनचर्या के प्लान में एक्सरसाइज सबसे महत्वपूर्ण है। एक्सरसाइज में रेखा रोज योग और मेडिटेशन करती हैं। इसी के साथ दिनभर में बहुत सारा पानी पीना भी उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। रेखा त्वचा का ध्यान रखने के लिए मॉइस्चराइज भी करती हैं।

rekha_3277503_835x547-m.png

रेखा Junk Food को अवॉइड कर बिल्कुल सादा खाना खाती हैं। जिसमें कम तेल और मसाले में बनी हुई सब्जियां, दही, चपाती शामिल हैं। वहीं, रात का खाना भी वह आमतौर पर 7 बजे तक खा लेती हैं। इसी के साथ एक हेल्दी नींद लेती हैं। रेखा के फ्रंट वर्क की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म पानीपत में नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment