लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बिग बॉस ( bigg boss 13 ) के घर में आते ही ड्रामा शुरू हो गया है। जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई है, वहीं कुछ के बीच दिल के तार जुड़ रहे हैं। इस बार बिग बॉस 13 का सेकेंड एपिसोड ऑनएयर होने के बाद शो में कई कनेक्शन के बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इन्हीं में से एक है सिद्धार्थ शुक्ला ( siddharth shukla ) और रश्मि देसाई ( rashmi desai ) ।

शो के पहले एपिसोड में जहां रश्मि और सिद्धार्थ के साथ बेड शेयर करने में असहज नजर आई थीं, वहीं शो के दूसरे एपिसोड में सिद्धार्थ के लिए रश्मि की फीलिंग्स साफ नजर आईं। हालांकि एलिमिनेशन टास्क में रश्मि ने सिद्धार्थ को दिल तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने एलिमिनेशन टास्क के बाद सिद्धार्थ को ना चुनने पर सफाई भी दी।

शो में आरती सिंह और पारस छाबड़ा को रश्मि बताती हैं, 'हम जब हार्ट भी दे रहे थे ना तो बहुत जिम्मेदारी लग रही थी. हार्ट देते वक्त मैं डबल माइंड में थी कि किसको दूं. एक तरफ सिद्धार्थ, जिसे मैं पहले से जानती हूं। हम लड़ते भी बहुत थे, हमारी ओपिनियन भी बहुत स्ट्रॉन्ग है। साथ में काम भी किया है और ये भी पता है कुछ भी हो जाए ये इर्द गिर्द है। '

रश्मि आगे कहती हैं, 'मैं सिद्धार्थ से जरूर बात करूंगी। रश्मि की इस बात पर पारस कहते हैं कि आपको उनसे जरूर बात करनी चाहिए। आपके फैन्स जिन्होंने आपको स्क्रीन पर हसबैंड-वाइफ के रूप में देखा है उन्हें आप दोनों को साथ देखकर बहुत मजा आएगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss