लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस शो में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। इस सीजन में दलजीत कौर और कोयना मित्रा के एलिमिनेट होने के बाद अब खेसारीलाल यादव इस घर में नजर आ सकते हैं।
दरअसल, बिग बॉस 13 के घर से दलजीत कौर और कोयना मित्रा बेघर हो चुकी हैं। ऐसे में अब घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए नए मेहमानों की एंट्री होने वाली है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिसमें से एक नाम भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का भी है। बता दें खेसारी बिग बॉस के घर में शुरू से ही शामिल होने वाले थे, लेकिन वे अपनी फिल्म में व्य्सथ थे। लेकिन अब वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो खेसारी 25 अक्टूबर वाले दिन एंट्री मारेगें।
बता दें, खेसारीलाल यादव हीरो के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी है। एक शो में सलमान खान ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी।भोजपुरी जगत में खेसारीलाल का नाम काफी मशहूर है। इसलिए खेसारीलाल की फिल्मों और गानों को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में उनके इस शो में आने से शो की TRP और तेजी से बढ़ने वाली है। बताते चलें बिग बॉस के पिछले सीजन में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अब तक मनोज तिवारी, रवि किशन, मोनालिसा, संभावना सेठ शामिल हो चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss