लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
TV का VIP शो Big Boss लगातार चर्चा में बना हुआ है। कभी कंटेस्टेंट के झगड़े तो कभी उनकी निजी जिंदगी से जुडी बातें शो को सुर्ख़ियों में बनाए रखती है। हाल ही में शो की साकी गर्ल Koena Mitra सोशल मीडिया पर Troll हो रहीं हैं। ट्रोल होने की वजह है उनकी खराब प्लास्टिक सर्जरी...इसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Hui dosti @koenamitra aur #ShehnaazGill mein over #BiggBoss13 ka pehla nomination.
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2019
Watch #BB13 Mon-Fri 10:30 PM & Sat-Sun 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/vROmkFRrw0
दरअसल, हर एक्ट्रेस की तरह कोएना मित्रा ने भी अपने फेस को ज्यादा Attractive दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था। उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनकी सर्जरी सही नहीं होने से यह बिगड़ गई। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर वायरल और उनकी फोटो सामने आने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जानकारी मिली है कि कई फिल्म निर्देशक भी इस घटना के बाद उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से कतराने लगे।
यूजर्स उन्हें Michael Jackson कहते हुए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'माइकल जैक्सन बिग बॉस में आ गया'। आपको बता दें कि माइकल जैक्सन भी अपने नाक सर्जरी को लेकर सुर्ख़ियों में रहते थे। देखिए ट्रोलर्स के कमेंट..
#BigBoss13 I read about her cosmetic surgery gone wrong, I believe that was the reason for not only her face change but also her voice
— Nirupama Kotekar (@nirupamakotekar) September 29, 2019
इससे पहले जब कोएना Plastic Surgery की वजह से ट्रोल हुई थीं, जब उन्होंने अपनी सर्जरी को लेकर एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जबाव दिया था। उन्होंने कहा था कि 'यह वर्स्ट पार्ट है इंडस्ट्री की, बहुत सारे लोग नोज जॉब करवाते हैं लेकिन इस बारे में बात नहीं करते हैं। यह कोई क्राइम या पाप नहीं है। इन सब चीजों के लिए सिर्फ महिलाओं को ही क्यों फंसाया जाता है। इस इंडस्ट्री के पुरुष भी एक उम्र में सिर में पूरे बाल और बिना झुर्रियों के दिखते हैं लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं पूछता है'।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss