लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) और इरफान पठान ( Irfan Pathan ) अब अपनी नई पारियां शुरू करने जा रहे हैं। दोनों क्रिकेटर्स अब मूवीज में हाथ आजमाएंगे। इनकी पहली तमिल मूवीज के नाम और इनसे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
इरफान पठान की डेब्यू मूवी का नाम 'चियान विक्रम 58' ( ChiyaanVikram58 ) बताया जा रहा है। हालांकि नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस मूवी का निर्देशन साउथ के अजय गनानामुथु करेंगे। अजय ने ट्विट कर जानकारी दी है कि इरफान पठान का नया अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये एक एक्शन मूवी होगी।
Warm welcome to all the people out there. Thank you for the amazing response.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 15, 2019
Am very much looking forward to join with Vikram, ARR & director Ajay. Keep continuing your support. Thank you.
Let's enjoy together.
मूवी के प्रोड्यूसर ने भी इरफान को डेब्यू मूवी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इरफान पठान ने ट्विटर पर विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नया काम, नई चुनौती, आगे इसपर नजर।'
इस मूवी का म्यूजिक ए आर रहमान ने तैयार किया है। मूवी की शूटिंग देशभर के कई स्थानों पर जल्द शुरू की जाएगी। वहीं, हरभजन सिंह भी तमिल मूवी में डेब्यू करने जा रहे हैं।
என்னை தமிழ் சினிமாவில் அறிமுகம் செய்யும் @kjr_studios,#dikkiloona @SoldiersFactory,@iamsanthanam குழுவுக்கு நன்றி.#தலைவர் #தல #தளபதி உருவாகிய பூமி.#தமிழ் வார்த்தைகளால் வார்த்திட்ட என்னை தூக்கி நிறுத்திய உறவுகளே.உங்களால் வெள்ளித்திரையில்.இந்த வளர்ச்சிக்கு காரணம் சரவணன் பாண்டியன் pic.twitter.com/W3uIkFgcg5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 14, 2019
'डिक्कीलूना' ( Dikkiloona ) टाइटल की इस मूवी में सनथानम भी लीड स्टार के तौर पर दिखेंगे। मूवी का निर्देशन कार्तिक योगी ने किया है जबकि केजेआर स्टूडियो और सोल्जर्स फैक्ट्री ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। सिंह ने ट्वीट किया, 'तमिल सिनेमा के साथ मेरा परिचय, टीम को धन्यवाद। ये ऐसे रिश्ते हैं जो शब्दों में नहीं बयां किए जा सकते।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss