लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड और हॅालीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस ( priyanka chopra jonas ) ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दिल की इच्छा जाहिर की है। एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह एक दिन मां बनना चाहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह अपने लिए एक घर भी खरीदना चाहती हैं।

खुद के लिए वक्त निकालना चाहती हूं
दरअसल, प्रियंका लंबे समय से काम की वजह से अलग- अलग जगह ट्रेवल करती हैं। 2016 से एक्ट्रेस सिर्फ घूम रही हैं। फिल्म 'जय गंगाजल' रिलीज होने के बाद उन्हें एबीसी सीरीज 'क्वांटिको' का ऑफर मिला था। इसके बाद उन्होंने 2017 में हॉलीवुड फीचर फिल्म 'बेवाच' में विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाई। देश विदेश में काफी समय बिताने के बाद अब प्रियंका अपने लिए वक्त निकालना चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी अब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं, जिनके बारे में मैंने वास्तव में नहीं सोचा है। मैं निश्चित रूप से कुछ समय बाद मां बनना चाहती हूं। मैं एक घर खरीदना चाहती हूं, जो मैंने वास्तव में लंबे समय में नहीं किया है। मैं केवल सूटकेस लेकर बाहर रह रही हूं।'
कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है
37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जो चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ चीजों का त्याग करना होगा। दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त नहीं है। यह समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से आती है। मुझे इससे कभी डर नहीं लगताl'

मैं अब निक के साथ रहना चाहती हूं
प्रियंका ने आगे यह भी कहा, ‘विशेष रूप से अब जब मैं शादीशुदा हूं तो निक और मैं वास्तव में एक साथ रहना चाहते हैं। मैं कोई ऐसी लड़की नहीं हूं, जिसके पास एक अपने सपनों की एक बाल्टी भर सूची है। मैं लंबी योजनाएं नहीं बनाती हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss