इस एक्टर ने बदली हेयरस्टाइल तो प्रोड्यूसर ने दी जान से मारने की धमकी, एक्टर ने जारी किया दर्दनाक वीडियो

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मलयालम एक्टर शेन निगम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शेन ने प्रोड्यूसर जॉबी जॉर्ज पर आरोप लगाया कि अपने हेयरस्टायल में किए गए थोड़े से बदलाव के चलते जॉर्ज ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

malyalam actor shane nigam threaten by producer for change hairstyle

दरअसल, हाल में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो के सहारे अपनी परेशानी बताई। इसके अलावा स्टार ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। एक्टर ने कहा है कि फिल्म वेयिल के पहले शेड्यूल के बाद उन्होंने फिल्म कुर्बानी का फिल्म सेट जॉइन किया था। दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन टीम के साथ सलाह के बाद उन्होंने अपने गेटअप में थोड़ा सा बदलाव किया था। इसके बाद उन्होंने वाट्सएप पर अपने मेकओवर की तस्वीरें अपलोड की थी।

malyalam actor shane nigam threaten by producer for change hairstyle

जब प्रोड्यूसर जॉबी जॉर्ज ने उनकी ये तस्वीरें देखीं तो वह उन्हें गालियां देने लगे। जॉर्ज ने ये भी कहा कि वे सोशल मीडिया के सहारे शेन निगम की इमेज को खराब कर देंगे और ये भी कहा कि वो निगम को जीने नहीं देगा। निगम ने इस शिकायत में ये भी कहा है कि अगर एक्टर के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसका जिम्मेदार जॉबी जॉर्ज को माना जाएगा।

malyalam actor shane nigam threaten by producer for change hairstyle

निगम ने ये भी कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेज और वाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स एएमएमए प्रेसीडेंट एडेवेला बाबू को सौंप दिए हैं। शेन ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के अंत में कहा कि उन्हें इतनी दिक्कतें इसलिए हो रही हैं क्योंकि वे एक्टर अभी के बेटे है। वही इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जॉर्ज ने फेसबुक पोस्ट लिखा और निगम द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है और उन्होंने कहा है कि सच उनके साथ खड़ा है। इस मामले में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन जल्द ही बयान जारी कर सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment