लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्ममेकर जोया अख्तर ( zoya akhtar ) इन दिनों फिल्म 'गली बॅाय' ( gully boy ) की सक्सेस एन्जॅाय कर रही हैं। हमेशा से अपनी फिल्मों में अलग कहानी पेश करने वाली जोया के लिए मूवी के किरदार बहुत अहम होते हैं।

यही कारण है कि जोया अपनी फिल्मों में उन्हीं स्टार्स को लेती हैं जो कहानी के मिलते- जुलते किरदार हों या जिनकी असल जिंदगी उनकी कहानी से मेल खाती हो।

स्टार का कहानी से जुड़ना बेहद जरूरी
जोया ने बताया,' मुझे किरदारों पर काम करना पसंद है। मेरी फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' में 5 किरदार थे और 'दिल धड़कने दो' में 25। अगर आपके पास फिल्म में वो एक्टर हो जो उस कहानी से गुजर चुका हो तो वह उस किरदार को ज्यादा अच्छे से समझ पाता है। फिल्मों में हम केवल एक सूचना नहीं देते बल्कि किरदारों के जरिए कहानी बयां करते हैं। नहीं तो वह कहानी बोरिंग हो जाती है।'

गैंगस्टर पर फिल्म बनाएंगी जोया
गौरतलब है कि जोया की 'गली बॅाय' के बाद निर्देशक जोया अख्तर की अगली फिल्म में भी रणवीर सिंह ( ranveer singh ) नजर आएंगे। जोया की यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी। इस फिल्म को लेकर वह पिछले कुछ समय से योजना बना रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट आइडिया तैयार है और एक टॉप एक्टर ने यह रोल निभाने के लिए हां भी कर दी है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss