पिता ने नहीं माना बेटी, सांवले रंग के चलते सुने ताने, शहंशाह से किया प्यार, मांग में सिंदूर भर जीती है रहस्मयी जिंदगी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सदाबहार अभिनेत्री रेखा ( Rekha ) को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 10 अक्टूबर को रेखा पूरे 65 साल की हो जाएंगी। लेकिन लोगों में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। उन्होंने कभी अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर कहर ढहाया है तो कभी उमराव जान बनकर अपना जलवा बिखेरा। उनकी फिल्में तो चर्चित रही हैं लेकिन उससे ज्यादा उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रही हैं। वो जिस महफिल में आती हैं उसकी रौनक बढ़ जाती है। रेखा मांग में सिंदूर भरती हैं और रहस्यमयी जीवन जीती हैं। जब भी उनका नाम आता है तो अमिताभ बच्चन का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर आ जाता है। भले दोनों ने कभी खुलेआम प्यार का इजहार नहीं किया हो, लेकिन इनके प्यार के चर्चे हर गली मोहल्ले में होते थे। शुरुआत में रेखा को अपने रंग के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 में हुआ था। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर कुछ अनजाने दिलचस्प फैक्ट्स...

Rekha Birthday Special

मुझे मौत मंजूर पर बेबसी का अहसास नहीं
ये वाकया है साल 1983 का है जब अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। तो रेखा अपने आपको अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने से नहीं रोक पाई थीं और हास्पिटल पहुंचीं। लेकिन उन्हें बिग बी से नहीं मिलने दिया गया। इस घटना के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में उस वाकया का जिक्र करते हुए कहा, 'सोचिए मैं उस शख्स को ये नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है। मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास नहीं। मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी।'

अमिताभ की को-स्टार बस और कुछ नहीं
अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद भी रेखा का प्यार कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने हमेशा अमिताभ से रिश्ते होने की बात को नकारा। उनके मुताबिक तो रेखा बस उनकी को-स्टार थीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Rekha Birthday Special

आठ साल की उम्र में आ गई थीं फिल्मों
रेखा का असली नाम भानुरेखा है। उनके जन्म के वक्त उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। रेखा के पिता तमिल फिल्मों के सुपरस्टार जैमिनी गणेशन और मां अभिनेत्री पुष्पावली हैं। रेखा को उनके पिता ने बचपन से ही अपनी संतान के रूप में स्वीकार नहीं किया था। रेखा अपनी मां के साथ आठ साल की उम्र में फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई आ गईं। रेखा की पहली फिल्म 'अंजाना सफर' थी जिसमें उनके अपोजिट हीरो बिस्वजीत थे। यह फिल्म किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद रेखा की पहली फिल्म 'सावन भादो' रिलीज हुई। अपने 45 साल के कॅरियर में रेखा करीब 180 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। 2012 में रेखा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। रेखा अब बहुत कम फिल्मों में काम करती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment